भीलवाड़ा । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाड़ा के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, शाहपुरा की अध्यक्ष सानिया हाशमी के निर्देशन में श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फुलिया कला पर विधिक साक्षरता शिविर का सफल आयोजन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान से परिचित कराया गया। पैरालीगल वॉलंटियर (पीएलवी) अभय गुर्जर ने बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों के दुष्परिणामों पर विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं को बाल विवाह न करने एवं न करने देने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य हराकचंद जी रेगर,डीएमटी अध्यक्षओमप्रकाश जी रेगर, रामरतन जी बैरवा एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।


