13 नेत्र रोग मरीजों को ऑपरेशन हेतु उदयपुर ले जाया गया
गंगापुर – गंगापुर मित्र मंडल सेवा संस्थान भीलवाड़ा, गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर व अग्रवाल समाज गंगापुर द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा परमार शिविर का आयोजन किया गया। अग्रवाल समाज गंगापुर अध्यक्ष चेतन प्रकाश डीडवाना ने बताया कि इस शिविर में 489 मरीज लाभान्वित हुए। इस शिविर में अस्थि रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण, प्रसूति एवं स्त्री रोग, जनरल फिजिशियन ,नाक कान में गला ,शिशु एवं बाल रोग ,त्वचा रोग ,नेत्र रोग अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम ने सेवाएं दी। जिसमें बीपी शुगर ई .सी. जी.की जांच व जरूरतमंदों को दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई गई । 13 नेत्र रोग मरीजों को ऑपरेशन हेतु उदयपुर ले जाया गया। इस शिविर में गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर टीम गंगापुर मित्र मंडल अध्यक्ष लादू लाल हिरण सहित गणमाननीय नागरिक उपस्थित रहे।