Homeस्मार्ट हलचलविद्यालय में पोषाहार सामग्री मे चूहे का मल तो आंगनबाड़ी केंद्र पर...

विद्यालय में पोषाहार सामग्री मे चूहे का मल तो आंगनबाड़ी केंद्र पर एक्सपायर्ड डेट का मिठा दलिया .. लापरवाही कहीं पड ना जाए भारी, निरक्षण में सामने आई खामियां

करेड़ा। राजेश कोठारी
सरकार जहां बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर तरह तरह के जतन कर रही है वहीं दूसरी ओर विधालय प्रशासन की लापरवाही बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं।वो तो अच्छा रहा की अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ये मामला सामने आ गया वरना अगर कोई घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होता ..?
ऐसा ही एक मामला सामने आया उप खंड क्षेत्र के गोवर्धनपुरा के सरकारी विद्यालय में जहां का उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर अचानक निरक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने बंद कमरे में पडी पोषाहार सामग्री को देखा तो उसमें चूहे का मल था और कमरा भी बदबू मार रहा था । बताया जा रहा है कि विधालय में पोषाहार सामग्री रखने के लिए स्टोर रूम नहीं है जिस पर उप खंड अधिकारी ने इस लापरवाही को लेकर पीईईओ कमलेश कुमार शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया ।
इसी तरह आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया जहां पर बच्चों को वितरित किए जानेवाले मिठा दलिया की खाद्य सामग्री के दो पैकेट एक्सपायर्ड मिले और 13 पैकट पर 5 दिसंबर 2024 एक्सपायर्ड दिनांक अंकित थी । वहीं इस दौरान पाया गया है कि एक्सपायर्ड होने के बाद भी इसे बच्चों के भोजन में शामिल किया गया । इस लापरवाही को लेकर उप खंड अधिकारी ने महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सप्लायर के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।

इनका कहना
विधालय व आंगनबाड़ी केंद्र का रूटीन निरक्षण किया जिसमें गम्भीर अनियमितता पाई गई आगे भी इस तरह की रूटिन कार्यवाही जारी रहेगी

जोगेंद्र सिंह गुर्जर,उप खंड अधिकारी, करेड़ा

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES