Homeभीलवाड़ाविद्यालय को ग्रीन, क्लीन ,पॉलिथीन फ्री बनाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

विद्यालय को ग्रीन, क्लीन ,पॉलिथीन फ्री बनाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान

भीलवाड़ा । राजस्थान सरकार द्वारा विद्यालयों में चलाये जा रहे। अमृत पर्यावरण महोत्सव 2024 के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में संचालित स्काउट -गाइड ईको क्लब ने विद्यालय को ग्रीन, क्लीन ,पॉलिथीन फ्री बनाने हेतु नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी की अध्यक्षता तथा क्षेत्रीय पार्षद जगदीश गुर्जर एवं भाजपा जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह मोंटरास के विशिष्ट आतिथ्य में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इको क्लब प्रभारी एवं सहायक लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रेम शंकर जोशी ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए बताया कि अध्यक्ष नगर परिषद भीलवाड़ा द्वारा जेसीबी भेज कर , मियां वाकी पद्धति से सघन पौधारोपण की गहरी क्यारियां खुदवाई गई तथा गड्ड़े खुदवाए गये एवं स्वच्छता कर्मचारियों से विद्यालय में साफ -सफाई करवा कर विद्यालय को ग्रीन, क्लीन ,पॉलिथीन फ्री बनाने में समय-समय पर विशेष सहयोग प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में स्काउट, गाइड, ईको क्लब सदस्य एवं विद्यालय के समस्त स्टाॅफ तथा अतिथियों को जन जागरूकता हेतु सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने के नारे लिखे हुए कैनवास के बेग वितरित किए गए। सभी ने हाथों में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प अपनाने के डिस्प्ले बोर्ड, कैनवास बैग लेकर विद्यालय को ग्रीन, क्लीन और पॉलिथीन फ्री बनाने एवं जनसाधारण को इस हेतु जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पाठक ने नव निर्मित विशाल डोम में नगर परिषद की ओर से पंखे,लाइट और साउंड सिस्टम लगाने का आश्वासन दिया। एवं विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर विद्यालय के सघन वृक्षारोपण अभियान को गति प्रदान की। इस अवसर पर नव नियुक्त उप प्रधानाचार्य किरण माहेश्वरी, भारती शर्मा,प्रेम शंकर जोशी ,सोनू लाल खटीक, प्रीति शर्मा बुलबुल फ्लॉक लीडर मंजू शर्मा व्याख्याता (शा.शि.) सुनील कुमार खोईवाल, नाहर सिंह मीणा कुसुम तोदी, ममता शर्मा, प्रेम शर्मा, सुषमा पालीवाल मीनाक्षी शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES