मुकेश खटीक
मंगरोप।विहंगम योग के सहयोजक लेहरू लाल गुर्जर ने बुधवार को मांडल विधायक उदय लाल भड़ाना,जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा और सहाड़ा विधायक लादू लाल पितलिया को ‘सर्वेद’ पुस्तक भेंट की।कार्यक्रम के दौरान गुर्जर ने बताया कि यह पुस्तक विहंगम योग की विचारधारा और आध्यात्मिक ज्ञान पर आधारित है।उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों तक इस ज्ञान को पहुंचाना जरूरी है।कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।