राजेश कोठारी
करेडा । कस्बे के भीम रोड पर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय को अन्यत्र विधालय में अस्थाई रुप से संचालित करने के आदेश का अभिभावकों ने विरोध करते हुए उप खंड कार्यालय में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि इस विधालय को अब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अस्थाई रूप से संचालित करने का जो आदेश जारी हुआ उसे निरस्त कर यथावत संचालित करने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि कि इस विधालय से दुसरे विधालय की दूरी काफी ज्यादा होने के साथ ही छोटे छोटे बच्चों को बस स्टैंड की भीड से गुजरना पडेगा जिससे हर समय हादसे का डर बना रहेगा । इतना ही नहीं ज्ञापन में यह भी बताया कि विधालय के पिछे जो बारिश का पानी भरा है उसकी निकासी कस्बेवासी व ग्राम पंचायत के माध्यम से कर लेंगे। ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर हमारी मागें नही मानी तो आन्दोलन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन के दौरान कमलेश लौहार, सत्यनारायण खारोल, मोहन लाल, चुन्नी लाल, लादू तेली, हीरालाल, कैलाश चन्द्र, किशन नाथ सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे। जब इस बारे में
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उषा खतरी के मोबाइल पर जानकारी चाहने की कोशिश की लेकिन बात नही हो पाई। बारिश के मौसम के दौरान इस विधालय के तीनों तरफ भरे पानी व खस्ताहाल भवन का स्मार्ट हलचल संवाददाता ने मुद्दा उठाते हुए अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकर्षित कराया था। तब उप खंड अधिकारी ने पानी की निकासी भी कराई मगर फिर इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।


