महिमा
बिजोलिया : कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत पीटीआई शिक्षक राजेश मीणा की एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।हेड कांस्टेबल सुरेश मीणा ने बताया की शिक्षक जहाजपुर स्थित अपने घर से विद्यालय लौट रहे थे, तभी माल का खेड़ा के पास दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बिजोलिया उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी में सुरक्षित रखवाया और आवश्यक।कार्यवाही करने के बाद शव परिजनों को सोपा । मामले की जांच की जा रही है।जानकारी में सामने आया है की मृतक शिक्षक 29 अप्रैल को विद्यालय में अवकाश होने के कारण परिजनों से मिलने घर गए थे और वापसी के दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में शिक्षक की मौत पर शिक्षा विभाग में शौक की लहर दौड़ गई । सीबीईओ दिलीप महावर ने मीणा की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए इसे शिक्षा विभाग के लिए अपूर्णीय क्षति बताया ।