Homeभीलवाड़ाविद्यालयों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने का करेंगे प्रयास- खान

विद्यालयों में रिक्त पदों को शीघ्र भरने का करेंगे प्रयास- खान

रायला ( लकी शर्मा) । रायला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को संयुक्त निदेशक मंडल अजमेर के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी यु .डी. खान ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में शैक्षणिक स्टाॅफ की कमी तथा मंत्रालयिक तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सभी पद रिक्त होते हुए भी विद्यालय का सुव्यवस्थित संचालन देखकर प्रधानाचार्य मनीषा यादव उप प्राचार्य प्रेम शंकर जोशी एवं समस्त कार्यरत स्टाॅफ की कर्तव्य निष्ठा की प्रशंसा की। प्राचार्य जोशी ने विद्यालय के शैक्षणिक व मंत्रालयिक स्टाॅफ के रिक्त पदों व भौतिक आवश्यकताओं से खान को अवगत कराया। इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए खान ने आगामी दिनों में होने वाली विभागीय पदोन्नति समिति के माध्यम से शीघ्र रिक्त पदों को भरने का आश्वासन दिया तथा रायला पीईईओ क्षेत्र की संपूर्ण शिक्षण व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES