Homeभीलवाड़ाविद्यालय ज्ञान संस्कार और सर्वांगीण विकास की कुंजी- डॉ.शर्मा

विद्यालय ज्ञान संस्कार और सर्वांगीण विकास की कुंजी- डॉ.शर्मा

संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा अजमेर संभाग ने किया सवाईपुर विद्यालय का निरीक्षण
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- विद्यालय ज्ञान संस्कार और सर्वांगीण विकास की कुंजी है तथा शिक्षक किसी भी बच्चे को शून्य से शिखर तक ले जाने का सामर्थ्य रखता है । यह विचार संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा अजमेर संभाग महावीर प्रसाद शर्मा ने शुक्रवार को सवाईपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण के बाद विद्यालय स्टाफ को संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि एक शिक्षक शिक्षक नहीं विद्यालय में वह विद्यार्थी के परिजन की भी भूमिका निभाता है और प्रत्येक शिक्षक को विद्यालय में अपने विद्यार्थी को अपना शत प्रतिशत देना चाहिए और जब शिक्षक अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जाता है और वह सोचता है कि आज मेरे में कहां कमी रही या मैं कहां गलती की अगर उन्हें लगता है तो वह अपनी उसे कमी या उसे गलती को दूसरे दिन आकर पूरी करें । डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को डायरी मेंटेन करनी चाहिए और उसमें अपने दिन भर का और अपने हर का लेंस का विवरण होना चाहिए, यह नहीं कि उसने अपनी कालांश ले लिया और बाकी फ्री रहे, नहीं अपना पूरा योगदान और शत प्रतिशत विद्यालय को दे और जब विद्यालय से कोई भी विद्यार्थी निकल कर किसी बड़े पद पर या कोई बड़ा उद्योगपति बने तो वह याद करें कि मुझे उसे शिक्षक ने यह बात कही थी वही अपनी पूंजी है । ‌डॉ शर्मा ने सवाईपुर विद्यालय के विद्यार्थियों के अनुशासन और उनके व्यवहार की सराहना करने के साथ ही विद्यालय स्टाफ की भी प्रशंसा की तथा विद्यालय की प्रिंसिपल डॉक्टर प्रतिष्ठा ठाकुर की कार्यशैली और उनके कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक ऊर्जावान व्यक्तित्व है इसका विद्यालय स्टाफ और विद्यालय को इतना विद्यार्थियों को पूरा फायदा मिलेगा और इसका फायदा उन्हें लेना चाहिए । इसके अलावा उन्होंने विद्यालय विकास समिति की सक्रिय भूमिका की भी सराहना की । इससे पूर्व विद्यालय परिसर में पहुंचने पर विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ., प्रतिष्ठा ठाकुर विद्यालय स्टाफ में उनकी अगवानी करते हुए उनका स्वागत और अभिनंदन किया । प्रशासक किशन लाल जाट, विद्यालय विकास समिति के सदस्यों ने भी डॉ. शर्मा का स्वागत किया । साहित्य निदेशक डॉ. शर्मा ने विद्यालय में विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ. ठाकुर के नेतृत्व में किए गए, नवाचार नक्षत्र गार्डन, गणित की लेप, विद्यालय स्टाफ के बैठने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण करने के बाद उसकी प्रशंसा की और कहां की वह इसका उदाहरण पूरे अजमेर संभाग के जोन में प्रस्तुत करेंगे । इस अवसर पर मांडलगढ़ ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कल्पना शर्मा, विद्यालय विकास समिति के शांतिलाल आचार्य, रामकुमार जाट, प्रमोद श्रोत्रिय आदि उपस्थित थे ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES