Homeभीलवाड़ाविद्यालय में कक्षा 8 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित

विद्यालय में कक्षा 8 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती सातोला का खेड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के सालरिया गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा-8 के छात्र-छात्राओं को विदाई – समारोह का आयोजन किया गया । विदाई समारोह के मुख्य अतिथि करण सिंह बेलवा प्रधान कोटड़ी ने की, वही अध्यक्षता शंकरलाल गुर्जर उप जिला प्रमुख ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के द्वीप प्रज्वलन कर की । इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ द्वारा पधारे हुये अतिथियों का संस्था प्रधान ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर संस्था प्रधान द्वारा विद्यालय की समस्त गतिविधियों पर विस्तार से स्वागत व अभिनन्दन उद्बोधन दिया गया । मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के विकास के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया । उपजिला प्रमुख गुर्जर द्वारा विद्यालय की गतिविधियों व सर्वागीण विकास पर प्रकाश डाला व हर संभव सहायता का आश्वासन दिया । विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी । इस अवसर पर संस्था प्रधान किशन सिंह राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि शिवराज खटीक, सवाईपुर पूर्व सरपंच अमरचन्द गाडरी, कालूलाल सुवालका, नंदसिंह पुरावत, बालुलाल सुवालका व विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीण मौजूद रहे ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES