शाहपुरा-राजस्थान सरकार के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय शाहपुरा के भैया बहनों को विद्यार्थी परिवहन हेतु सुरक्षात्मक कदम विषय की जानकारी दी गई। विद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि वर्तमान में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत भैया बहनों को सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से परिवर्तन व सतर्क रहें हम, सुरक्षित हो सफर जैसे विषयों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ईश्वर लाल मीणा ने विद्यार्थियों की भूमिका एवं दायित्व के अंतर्गत स्कूल बस में विद्यार्थियों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, साइकिल से स्कूल जाने पर, पैदल स्कूल जाने पर, दो पहिया वाहन से स्कूल जाने पर, सार्वजनिक परिवहन जैसे ऑटो, वैन, मिनी बस से स्कूल आने-जाने पर किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखना है, विषय पर विद्यार्थियों का प्रबोधन किया गया। साथ ही विद्यालय प्रशासन की भूमिका व दायित्व पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ सड़क सुरक्षा मान बिंदुओं पर चर्चा की गई। विद्यालय परिवार के राजेश धाकड़, मनोज कुमावत, नरेश पाल सिंह धाभाई, डॉक्टर परमेश्वर प्रसाद कुमावत, पर्वत सिंह कानावत, सुमित कुमार खटीक उपस्थित रहे।


