राजेश कोठारी
करेड़ा – क्षेत्र हे तलहटी नारेली गांव ने विद्यालय निर्माण करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया ज्ञापन में बताया कि 1961 में गांव में जन सहयोग द्वारा चुना पत्थर पीली मिट्टी से विद्यालय के दो कमरे व बरामदा बनाया गया था जो जीण सीण हालत में होने के कारण विभाग की आदेश से विद्यालय को जमीन दोष करवा दिया गया विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लगने के कारण एवं भवन निर्माण स्वीकृति नहीं मिल पाई जिस कारण एक साल से विद्यालय ऐसे ही स्थिति में पड़ा है जिससे विद्यालय के बच्चों के बैठने म पढ़ाई की व्यवस्था नहीं होने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है ग्रामीणों ने विद्यालय भवन निर्माण स्वीकृति दिलाने की मांग की है इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे ।