अजीज भाटी
रोपा। पारोली कस्बे में स्थित विद्युत ग्रिड पर ठेका कर्मी कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई, जानकारी के अनुसार कर्मचारी ठेकेदार के अधीन ग्रिड पर ऑपरेटर का कार्य करता था । ग्रिड परवीकार्य के दौरान कंरट की चपेट में आए विष्णु शर्मा निवासी बागुदार की मौत हो गई, घटना की जानकारी जैसे ही लोगो को लगी तो परिजनों सहित ग्रामीण ग्रिड पर पहुचे ओर मृतक को मुआवजे की मांग करने लगे वही पारोली पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर थाना अधिकारी भंवर लाल मीणा सहित पुलिस का जाप्ता भी मौके पर पहुंचा वही बिजली विभाग के अधिकारी कोटडी सहायक अभियंता राहुल जीनगर,जेईएन संदीप बघेल मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता की पर मुआवजे की राशि को लेकर सहमति नहीं बनी वही सूचना मिलने पर कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा, कोटडी उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास, कोटडी पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे ग्रामीणों व जनप्रतिनिधि व अधिकारियों के बीच वार्ता हुई जिसमें, ठेका फर्म द्वारा सात लाख रुपए की आर्थिक सहायता व इंश्योरेंस द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी जिसमें, मृतक ठेका कर्मी विष्णु शर्मा की पत्नी को प्रति माह चार हज़ार रुपए मासिक पेंशन के तौर पर , इसके साथ ही सरकार द्वारा मिलने वाली सरकारी सहायता जिसमें आयुष्मान कार्ड, पालनहार, आदि योजनाओं के लिए कोटडी उपखंड अधिकारी श्री कांत व्यास ने आश्वासन दिया। ईसके बाद सहमति बनी । मुआवजे की मांग को लेकर समझौता नहीं होने से करीब 8 घंटे तक शव ग्रिड में ही पड़ा रहा समझौते को लेकर 2 घंटे तक जनप्रतिनिधि व अधिकारी व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई बाद में समझौता होने के बाद शव को कोटडी चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करावा कर परिजनों को सोपा,जिसमें पंचायत समिति सदस्य बनवारी शर्मा,बागूदार सरपंच शंकर लाल गुर्जर, पारोली भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, कांग्रेस नेता अनिल उपाध्याय जहाजपुर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनोद संचेती, असगर कोठाज, विनोद शर्मा रोपा, सीताराम थानीवाल, संजय शर्मा बिशनिया, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।