राजेश कोठारी
करेड़ा । क्षेत्र के रेह गांव के नजदीक बेमाली मार्ग पर गुरुवार को विद्युत लाइन में स्पार्किंग होने से आग लग गई जिससे खेत में खड़ी घास जलकर राख हो गई ग्रामीण दिनेश नाथ योगी ने बताया की रेह निवासी मांगू नाथ सोहन नाथ गणेश नाथ काना नाथ गोवर्धन नाथ सहित अन्य भाईयो के खेत के ऊपर से हाई टेंशन विद्युत लाइन गुजर रही है गुरुवार दोपहर बाद विद्युत लाइन में स्पार्किंग से खेत में खड़ी घास में आग लग गई आग की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे सूचना पर गिरदावर जगदीश चंद्र बलाई पटवारी ललित शर्मा व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और पानी के टैंकरों को आग बुजाने के लिए बुलाया गया तब तक आग खेत में फेल गई फिर दो टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया तब तक 15 से 20 बीघा खेत ने खड़ी घास जलकर राख हो गई ।