सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के सुरास गांव में एक खेत से गुजर रही विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई, जिसे देखते ही देखते कुछ ही देर में करीब डेढ़ बीघा खड़ी गेहूं की फसल आग में जलकर राख हो गई । ग्रामीण ने पानी के टैंकरों की मदद से काबू पाया । ग्रामीण मदन सुथार ने बताया कि उनके भाई हीरालाल सुथार के खेत से गुजर रही 11 हजार केवी विद्युत लाइन से निकले चिंगारी से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, ग्रामीणों ने पानी के ट्रैकरों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब डेढ़ बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, जिस किसान परिवार की करीब चार महीनों की मेहनत आग में जलकर राख हो गई ।।