आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल/नाहरगढ कस्बे में श्रावण मास में दूसरे सोमवार को शिव भक्त मण्डल के तत्वावधान में श्रदालुओ द्वारा लगभग 8 किमी दूर स्थित प्राचीन तीर्थ एवं पर्यटन स्थल कपिलधारा से नाहरगढ़ तक पावन कावड़ निकाली।जिस में हजारों की संख्या में कावड़िये थे यह कस्बे के गुना रोड पर स्थित विद्युतेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया। अलसुबह ही कावड़ यात्री प्राचीन तीर्थ स्थल कपिलधारा पहुंचे। जहां गौमुख के पावन जल में स्नान कर विधिवत पूजा अर्चना की। वही कावड़ में गौमुख का पावन जल भर पैदल नाहरगढ़ तक कावड़ यात्रा निकाली। इस दौरान कावड़ियों में बच्चे, युवा, बुजुर्ग समेत महिलाओं ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए कावड़ यात्रा गुना रोड स्थित विद्युतेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। इस दौरान कावड़ यात्रा के रास्ते कचहरी प्रांगण स्तिथ शिव मंदिर, व गीगचा दरवाजा रोड़ स्तिथ प्राचीन शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया गया। कावड़ियों का जगह जगह पर पुष्पवर्षा कर व फल वितरण कर स्वागत किया गया। विद्युतेश्वर मंदिर में आचार्य पंडितों द्वारा गौमुख के पावन जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया । दोपहर को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कराया। उसके बाद भगवान शिव सहित वहां स्थित पूरे शिव परिवार का आकर्षक श्रंगार किया गया। विभिन्न प्रकार के सुगंधित पुष्पों से आकर्षक साज सज्जा की गई। शाम को महाआरती के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
वही श्रावण मास के सोमवार को दिनभर देवालयों में विशेष पूजा अर्चना के लिए श्रदालुओं की भीड़ उमड़ी। दिनभर पूजा अर्चना का दौर चलता रहा। देवालयों में भजन कीर्तन आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगो ने व्रत उपवास रखकर भगवान शिव की उपासना की।


