राजेश कोठारी
करेड़ा। विधुत विभाग की लापरवाही कहीं किसी पर भारी न पड जाए ।जी हां, ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है कस्बे में जहां कई पोल क्षतिग्रस्त है तो कई झुक रहे हैं जो मानसून की बारिश में गिरने से इंकार नहीं किया जा सकता ऐसा ही नजारा देखने को मिला वार्ड एक में जहां राजेश बणवट के मकान के पास वर्षों पुराना विधुत पोल लगा है जो निचे से काफी क्षतिग्रस्त हो जाने से हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है वार्डवासियों ने विधुत विभाग से अतिशीघ्र पोल बदलने की मांग की है ।