Homeभीलवाड़ाविश्व मानक दिवस पर मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने ली गुणवत्ता की...

विश्व मानक दिवस पर मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने ली गुणवत्ता की शपथ

एक बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोण, विद्यार्थियों ने लिया गुणवत्ता और मानकीकरण का संकल्प
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
विश्व मानक दिवस 2025 के उपलक्ष में मॉडल स्कूल, शाहपुरा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने गुणवत्ता शपथ लेकर समाज में मानकीकरण और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
यह कार्यक्रम भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा कार्यालय के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गुणवत्ता, मानकीकरण और उपभोक्ता जागरूकता के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर लगभग 250 विद्यार्थियों ने प्रातःकालीन सभा में गुणवत्ता प्रतिज्ञा ली। सभी विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने जीवन के हर क्षेत्र में गुणवत्ता को प्राथमिकता देंगे, और केवल उन्हीं उत्पादों और सेवाओं का उपयोग करेंगे जो निर्धारित मानकों (ैजंदकंतकप्रमक च्तवकनबजे) के अनुरूप हों।
कार्यक्रम में छात्रों ने यह भी वचन दिया कि वे समाज में मानकों के प्रति जागरूकता फैलाने और गुणवत्ता संस्कृति विकसित करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे। डॉ. कुमावत ने बताया कि इस पहल के अंतर्गत राजस्थान के 475 मानक क्लब विद्यालयों में एक साथ यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें एक लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में यह प्रतिज्ञा दोहराई कि वे गुणवत्ता को केवल उत्पादों में नहीं, बल्कि अपने व्यवहार, कार्यशैली और सोच में भी अपनाएंगे। उन्होंने कहा कि “गुणवत्ता सिर्फ उत्पादन से नहीं, बल्कि जीवन के हर पहलू से जुड़ी है। विद्यार्थी यदि अभी से गुणवत्ता पर ध्यान देंगे, तो भविष्य का भारत बन सकेगा।”
विद्यालय के प्राचार्य ईश्वरलाल मीणा ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि “इस पहल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गुणवत्ता और मानकीकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। जब विद्यार्थी गुणवत्ता की भावना को अपने आचरण में शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि मानकीकरण केवल औद्योगिक या तकनीकी विषय नहीं, बल्कि एक सामाजिक उत्तरदायित्व है, जो समाज में भरोसा, पारदर्शिता और विकास का आधार बनता है।
कार्यक्रम के मेंटर व्याख्याता राजेश कुमार धाकड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व मानक दिवस (ॅवतसक ैजंदकंतके क्ंल) हर वर्ष की तरह इस बार भी 14 अक्टूबर 2025 को मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम है “एक बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोणरू एसडीजी 17 पर केंद्रित लक्ष्यों के लिए साझेदारी”। धाकड़ ने बताया कि यह थीम वैश्विक सहयोग की उस भावना को रेखांकित करती है, जिसके माध्यम से मानक विकास, नवाचार और सतत प्रगति के सेतु बनते हैं। धाकड़ ने बताया कि भारत में भारतीय मानक ब्यूरो गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता को सशक्त बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके तहत “मानक क्लब योजना” के माध्यम से विद्यालयों में विद्यार्थियों को मानकीकरण की शिक्षा दी जा रही है। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता राजेश धाकड़ ने किया तथा अंत में डॉ. परमेश्वर कुमावत ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों का आभार जताया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES