1971 भारत-बांग्लादेश युद्ध में जीत की स्मृति में होगा आयोजन
कोटा। स्मार्ट हलचल/भारत-बांग्लादेश युद्ध में जीत की स्मृति में 22 दिसंबर को विजय रन का भव्य आयोजन होगा इसके पोस्टर का सैन्य अधिकारियों सहित अतिथियों ने मंगलवार को विमोचन किया।महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विजय रन के पोस्टर का विमोचन मंगलवार शाम को श्रीनाथपुरम स्थित एक भवन में शक्ति सिंह हाड़ा, सेना अधिकारियों, डेकाथलॉन, अजय सेठी , एम.एस. चौहान, लोकेन्द्र सिंह जी राजावत, और पंकज सेठी की उपस्थिति में किया गया। यह आयोजन 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत और बांग्लादेश की आजादी के उपलक्ष्य में समर्पित है।
चौहान ने बताया कि विजय रन का उद्देश्य देशभक्ति, स्वास्थ्य, और फिटनेस को बढ़ावा देना है। यह आयोजन 22 दिसंबर को आयोजित होगा। सभी अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए युवाओं को सक्रिय जीवनशैली अपनाने और देशभक्ति के मूल्यों को सुदृढ़ करने के लिए प्रेरित किया।