बिजोलिया : क़स्बे के विजयवर्गीय स्थानीय सभा के 6 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के मतदान से पूर्व बुधवार को प्रतिद्वंदी प्रत्याक्षी के सरेंडर करने से अध्यक्ष पद पर अशोक मेड़तिया निर्विरोध निर्वाचित हुए है । जानकारी के अनुसार बिजोलिया विजयवर्गीय समाज के मेवाड़ विजयवर्गीय महासभा के निर्देश पर चुनाव विज्ञप्ति जारी कर अध्यक्ष पद के चुनाव आयोजित किए जा रहे थे । जिसको लेकर स्थानीय सभा से दो नामांकन अशोक मेड़तिया एवं बालकिशन पाटोदिया के प्राप्त हुए थे । नामांकन वापसी के 1 अक्टूम्बर को दोपहर 2 बजे अंतिम समय होने के बावजूद भी कोई नामांकन वापसी नहीं होने से बुधवार को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया लेकिन 6 अक्टूबर को होने वाले मतदान से पूर्व ही अशोक मेड़तिया के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार बालकिशन पाटोदिया ने अध्यक्ष के चुनाव से रिटायर होते हुए सरेंडर कर दिया । इस संबंध में पाटोदिया ने विजयवर्गीय समाज के प्रादेशिक चुनाव अधिकारी , स्थानीय चुनाव संयोजक , स्थानीय चुनाव एवं सहायक चुनाव अधिकारी को पत्र लिख अध्यक्ष पद पर अशोक मेड़तिया को समाज हित में घोषित करते हुए शपथ दिलाने को कहा है । मेड़तिया के अध्यक्ष बनने पर विजयवर्गीय समाजजनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाए दी है ।