भीलवाड़ा 7 मार्च / गुरुवार को बिजयनगर के चंदा कॉलोनी में रहने वाला छात्र अमान खान पिता शहादत खान पठान उम्र 16 वर्ष गुरुवार की शाम को 5:00 बजे ट्यूशन के लिए अपने घर से निकला और वापस नहीं लौटा तो माता-पिता घबरा गए और उन्होंने रात भर बच्चे की तलाश की मगर कहीं कोई पता नहीं चला तो थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई ।छात्र के दादा मोहम्मद मीर खान पठान ने पता चलने पर जानकारी देने के लिए 94606 09734 मोबाइल नंबर जारी किए हैं।