Homeभीलवाड़ाविजयनगर थाना क्षेत्र में तैनात 112 के वाहन चालक पर अज्ञात बदमाशो...

विजयनगर थाना क्षेत्र में तैनात 112 के वाहन चालक पर अज्ञात बदमाशो ने की फायरिंग, पेट में लगी गोली चालक गंभीर रूप से घायल

विजयनगर । ब्यावर के विजयनगर क्षेत्र में सोमवार देर रात NH-48 पर रात्रि गश्त कर रहे 112 वाहन चालक पर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई. बताया गया कि विजयनगर थाना क्षेत्र में तैनात निजी वाहन चालक सीताराम को पेट के नीचे गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद टीम ने तुरंत उसे प्राथमिक उपचार दिलाया, जिसके बाद उसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर किया गया. चिकित्सक फिलहाल सीताराम का इलाज कर रहे हैं, और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

विजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि घटना उस समय हुई, जब पुलिस गश्त के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार युवकों को रात में घूमने के कारण रोककर पूछताछ की जा रही थी. इस पर युवक भड़क गए और अचानक सीताराम पर फायरिंग कर दी. गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी फैल गई. पुलिस टीम ने तुरंत घेराबंदी की कोशिश की, लेकिन दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस के अनुसार, गोली करीब कमर के नीचे लगी, जिससे सीताराम लहूलुहान होकर गिर पड़ा.

फायरिंग करने वाले अज्ञात बदमाशों की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें गठित कर हाईवे पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. NH-48 पर लगे CCTV, टोल नाकों पर उपलब्ध कैमरा फुटेज और आसपास के एरिया की रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी खंगारोत ने बताया कि एक हमलावर की पहचान कर ली गई है, और पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम तक मामले से पर्दा उठ जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES