बिजोलिया ( महिमा ) : कस्बे के विजयवर्गीय मांगलिक भवन में रविवार को विजयवर्गीय महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया गया । इस दौरान महिलाओं ने राधा कृष्ण का वेश धारण कर फाग गीतों पर अबीर गुलाल और फूलों से होली खेली । फाग उत्सव को लेकर मांगलिक भवन में होली गीत का भी आयोजन हुआ ।होली के गीतों पर नृत्य किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने एक दूसरे पर गुलाल लगाकर फूलो से होली खेली । इस दौरान महिला मंडल अध्यक्ष वीरा , पूर्व अध्यक्ष तुलसी मेड़तिया , पूर्व अध्यक्ष सुशीला विजय , गायत्री, ललिता, पूर्व प्रधान नीता , मनोरमा , मंजु , हेमलता , प्रियंका , माया, आशा , दीपा सहित कई महिलाए मौजूद रही।


