बिजोलियां : राजभवानी वाटिका में मंगलवार को एकादशी के मौके पर विजयवर्गीय समाज का पहला सामुहिक विवाह सम्मेलन विनायक स्थापना के साथ शुरू हुआ । सम्मेलन के आयोजक वंदना – ओम प्रकाश नाईवाल एवं उर्वशी अर्पित नाईवाल रहे । सम्मेलन के माध्यम से 3 जोड़ों को एक साथ परिणय सूत्र में बांधा गया। कार्यक्रम को लेकर सुबह विनायक स्थापना की गई । जिसके बाद सवा 12 बजे थानेश्वर महादेव से बासन , दोपहर सवा 2 बजे पंचायत चौक स्थित रामद्वारा से वर वधू की बिंदौरी निकाली गई । शाम 5 बजे पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम एवं सवा 7 बजे आशीर्वाद समारोह का आयोजन हुआ । रात्री मे विदाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस सम्मेलन के माध्यम से शादी करने वाले प्रत्येक जोड़े को
आयोजक नाईवाल परिवार द्वारा चाँदी की पायल , बिछिया , सोने कान की बाली
, सोने की नाक का लौंग , सोने की रखड़ी
डिनर सेट , कुकर , रसोई के बर्तन , डबल बेड
गद्दा , तकिया , चादर , कंबल , शादी का लहंगा
सूट का कपड़ा , शादी की चुनरी , विजयवर्गीय समाज बिजोलिया द्वारा अलमारी एवं सूरत के परिवार द्वारा वॉशिंग मशीन ,जयपुर के परिवार द्वारा टेलीविजन , मंगल सूत्र , सूटकेस , दिल्ली के परिवार द्वारा चाँदी का कड़ा और बिछिया : क्षेत्रीय समाज जनों द्वारा कलश ,मिक्सर , हैण्ड मिक्सर ,सिलाई मशीन , बैग , बर्तन सेट सहित 2 दर्जन से अधिक सामान कन्या दान में भेंट किए गए । कार्यक्रम में विजयवर्गीय समाज की स्थानीय सभा ने अध्यक्ष अशोक मेड़तिया के सानिध्य में आयोजक नाईवाल परिवार का स्वागत एवं सम्मान किया । सम्मेलन में अहमदाबाद की बीसीए ग्रेजुएट मानसी अहमदाबाद के बी कॉम ग्रेजुएट प्रीतेश , झालावाड़ जिले की बीए ग्रेजुएट मनीषा कोटा के बीए ग्रेजुएट अमित एवं बिजौलिया की चंचल का भीलवाड़ा के हरि ओम से विवाह हुआ ।