बिजोलिया : क़स्बे के विजयवर्गीय स्थानीय सभा के चुनाव में अशोक मेड़तिया के निर्विरोध निर्वाचन होने पर गुरुवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ । स्थानीय चुनाव अधिकारी पंकज विजयवर्गीय ने बताया कि बिजोलिया स्थानीय सभा के चुनाव को
लेकर चुनाव विज्ञप्ति जारी कर चुनाव प्रक्रिया से चुनाव कराया जाना तय हुआ था , जिसमे अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन अशोक मेड़तिया एवं बाल किशन पाटोदिया के प्राप्त हुए । इसके बाद नामांकन वापसी के समय समाप्ति के बाद चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान बुधवार को अशोक मेड़तिया के प्रतिद्वंदी उम्मीदवार बाल किशन पाटोदिया ने चुनाव से रिटायर होते हुए अशोक मेड़तिया को समर्थन करने एवं अध्यक्ष पद पर घोषित करने की बात कही । जिसपर अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य समाज के मेवाड़ महासभा के चुनाव विभाग के सहायक चुनाव अधिकारी उदयपुर निवासी दिनेश विजयवर्गीय की मोजूदगी में समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष को समाज की रीति नीति और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है । मेड़तिया ने इस दौरान कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कोषाध्यक्ष पद पर पवन नाईंवाल एवं मंत्री हरीश बड़ाडरा को नियुक्त करते हुए आगामी दिनों में कार्यकारिणी विस्तार की बात कही है । कार्यक्रम में स्थानीय सहायक चुनाव अधिकारी गौरव विजय , मेवाड़ महासभा के उपाध्यक्ष ओम मेड़तिया , पूर्व प्रधान नीता विजयवर्गीय , पूर्व अध्यक्ष प्रमेन्द्र विजय , पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाल किशन पाटोदिया , महिला मंडल अध्यक्ष वीरा मेड़तिया , पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष सुशीला विजय , गायत्री विजय , तुलसी मेड़तिया , चाँदमल , शंकरलाल , लादूलाल , चन्द्र प्रकाश , श्याम विजय , प्रकाश , अशोक , दुर्गेश , दिनेश , राजेश , जगदीश , हिमांशु , सहित कई समाजजन मोजूद रहे ।