जे पी शर्मा
बनेड़ा पचायत समिति के नवनियुक्त विकास अधिकारी रामचंद्र जाट ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया
कोटा जिले के खेराबाद पंचायत समिति से स्थानांतरित होकर आए जाट ने सोमवार को पंचायत समिति के विकास अधिकारी का पदभार ग्रहण किया साथ ही विकास अधिकारी प्रधान सेवक शिव सिंह राठौड़, सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रधुम्न सिंह राठौड़ ,बल्दरखा सरपंच श्याम लाल शर्मा, सहायक विकास अधिकारी जगदीश गगराणी , विष्णु पारीक, पुर्व सरपंच गुलाब औझा आदि ने मेवाड़ी परम्परा के अनुसार साफा बधवा कर के एवं गुलदस्ता भेंट कर के स्वागत किया
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |