बानसूर।स्मार्ट हलचल|क़स्बा निवासी विकास गोयल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस 2023 के फाइनल परिणाम में 406 वीं रैंक हासिल की है। इस अवसर पर गोयल को परिवारजनों सहित कस्बेवासियों ने मिठाई खिलाकर ख़ुशी प्रकट की। विकास गोयल आरएएस 2021 में भी चयनित हुए थे औंर वर्तमान में ये महिला बाल विकास विभाग में सीडीपीओ के पद पर कार्यरत है। इनके पिता मुरारी गोयल कस्बे में दुकान करते है और माँ ग्रहणी है। गोयल ने बताया की निरंतर पढ़ाई करते रहने से उनको यह सफलता मिली है उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता , पत्नी, भाई और गुरुजनो को दिया।


