भीलवाड़ा । सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कहा कि राज्य सरकार विकसित भारत–विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ पूरी प्रतिबद्धता से विकास परियोजनाओं को गति दे रही है। सभी अधिकारी एवं कार्मिक राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप माननीय मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणाओं एवं बजट घोषणाओं को टाइमलाइन में पूरा करना सुनिश्चित करें। इसके लिए योजनाबद्ध रूप से काम करने के साथ ही नियमित मॉनिटरिंग की जाए।जिला प्रभारी मंत्री गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा कर रही थीं। इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, एडीएम प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें। प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं और बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान उन्होंने जिले में भारी बारिश एवं अतिवृष्टि से हुए खराबे और ऑनलाइन गिरदावरी की जानकारी भी ली।