आंजना ने की गांव गांव पक्षियों के परिंडे लगाने की मुहिम प्रारंभ
बन्शीलाल धाकड़
छोटीसादड़ी :- स्मार्ट हलचल/प्रदेश भाजपा के युवा किसान नेता सोहन लाल आंजना ने चितौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिले के सेकडो गांवो में गर्मी के दिनों में सेवाभावी लोगो और युवाओं के साथ मिलकर पक्षियों के पानी पीने के लिए परिण्डे लगाने की मुहिम क्षेत्र के हड़मतिया जागीर गांव से प्रारंभ की है।आपको बता दे कि पिछले वर्ष आंजना ने अपने जन्म दिन पर एक ही दिन में पांच सो गांवो में पांच पांच परिंडे लगाने का सेवा के क्षेत्र में एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया था,अब इस बार भी गर्मी में पक्षियों के लिए सैकड़ों गांवों में परिंडे लगाए जा रहे है। अभियान प्रारंभ करते समय शौकीन जनवा, जेपी जनवा,शौकीन धाकड़,किशोर धाकड़,रामनिवास धाकड़, विमलेश धाकड़,मुकेश धाकड़,रामपाल धाकड (मुख बधीर,कमलेश धाकड़, रामनारायण अशोक धाकड़,जगदीश जनवा,जसवंत धाकड़ आदि युवा उपस्थित हुए।