(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक, ।स्मार्ट हलचल/राज्य सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ग्राम दादिया वाटिका जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को लेकर जिले में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नंबर 01432 – 247478 है।
जिला कलेक्टर टोंक डॉ. सौम्या झा ने बताया कि जिले के आमजन एवं लाभार्थियों के सुगम ठहराव तथा सुरक्षित रवानगी व वापसी के दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करने के लिए जिला कोषाधिकारी हरीश लालावत (मोबाइल नंबर 8860043356) को प्रभारी एवं जिला परिषद टोंक के एसीईओ ललित कुमार (मोबाइल नंबर 9785079490) को नियंत्रण कक्ष का सहायक प्रभारी नियुक्त किया है। जिला कलेक्टर डॉ. झा ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह बूंदी, कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़, गंगापुर सिटी जिले के लाभार्थी बसों द्वारा यात्रा कर समारोह स्थल पर पहुंचेंगे।