महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट पलाई ग्राम पंचायत पलाई के ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर ग्राम पंचायत में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह को चार्ज दिलाने को लेकर टोंक ज़िला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को ज्ञापन सौपा है। ग्राम पंचायत प्रशासक लादूलाल, ग्रामीण भगवान, रामदेव, किशनलाल, ओंकार, समाजसेवी रामकिशन धाकड़, किशनलाल, कालूराम, आशाराम सहित उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि गत दिनों 19 दिसंबर को राज्य सरकार के आदेश अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पलाई ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रमेश प्रजापत को निलंबित करके पंचायत समिति टोंक पर उपस्थित देने के निर्देश दिए गए थे। निलंबित होने के बाद ग्राम पंचायत पलाई में उनियारा विकास अधिकारी ने आदेश जारी कर ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया था, नियुक्त ग्राम विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने 26 दिसंबर 2025 को ग्राम पंचायत में पदभार ग्रहण किया था। उसके बाद ग्राम विकास अधिकारी को 25 दिन बाद भी ग्राम पंचायत पलाई के निलंबित ग्राम अधिकारी द्वारा चार्ज नहीं दिया गया है। चार्ज नहीं देने से ग्रामीणों एवं आम जनों के आवश्यक कार्य व ग्राम पंचायत के विकास कार्य व सफाई कार्य बिल्कुल बंद पड़े हुए हैं। इसके चलते ग्रामीणों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत पलाई के निलंबित ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत के 2 वर्ष के कार्यकाल में दो बार निलंबित थे। वहीं एक बार एपीओ हो चुके हैं।इसके बावजूद भी हर बार बहाली के बाद राजनीतिक रसूख के चलते उसकी नियुक्ति वापस ग्राम पंचायत पलाई में कर दी जाती है। जिसको लेकर ग्रामीणों व आमजन में खासा आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर निलंबित ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत को बहाल होने के बाद उसे ग्राम पंचायत पलाई में नहीं लगाने की भी मांग की है।ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा की 2 दिवस के भीतर ग्राम विकास अधिकारी को पंचायत का चार्ज दिलवाया जावे अन्यथा ग्रामवासियों को मजबूरन होकर ग्राम पंचायत भवन के ताला लगाकर आन्दोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी,


