Homeराजस्थानजयपुरसरकारी सिस्टम की पोल खोलता ग्राम पलाई का प्राइमरी स्कूल

सरकारी सिस्टम की पोल खोलता ग्राम पलाई का प्राइमरी स्कूल

—>बरसात के मौसम में स्कूल परिसर में भर रहा है आम रास्ते का गंदा पानी।

 महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट राजकीय उच्च माध्यमिक पालई के अंतर्गत प्राइमरी स्कूल परिसर में बारिश का पानी भर जाने से सोमवार को छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्कूल में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. रविवार देर रात से सुबह तक हुई झमाझम बारिश के बाद सुबह नौ बजे जब स्कूल छात्र-छात्राएं पहुंचे तो परिसर में घुटने तक पानी भरा हुआ था. जिस कारण बच्चे किसी तरह क्लास रूम तक पहुंचे. क्लास रूम भी टपकता हुवा नजर आया.
. बारिश का पानी इतना भरा था कि बच्चों को काफी परेशानी हो रहा थी.
छात्रों का क्लास रूम तक जाना हुआ मुश्किल। ग्राम पंचायत पलाई के राजकीय उच्च माध्यमिक पलाई के अंतर्गत प्राइमरी स्कूल के मुख्य गेट से लेकर पूरे परिसर में सोमवार से बारिश का पानी भरा हुआ है और विद्यार्थियों को क्लास रूम तक पहुंचने में परेशानी आ रही है. पानी भरा होने से परिसर में कीचड़ की स्थिति बन गई है. जिम्मेदारों ने इस समस्या का समाधान करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है. बारिश में कमरों की छत से टपकता है पानी, बच्चों को बैठने की नहीं रहती है जगह, बारिश में विद्यालय प्रशासन को बच्चों की जल्दी करनी पड़ती है छुट्टी।ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल परिसर में बारिश के बाद से पानी भरा हुआ है. इस समस्या के बारे में ग्राम पंचायत पलाई को भी अवगत कराया है और परिसर में मोरंग डलवाने ओर पानी निकासी की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण स्कूल में बच्चों को काफी परेशानी से जूझना पड़ रहा है. एक ओर जहां सरकार शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा दे रही है वहीं दूसरी ओर स्कूल परिसर से लेकर बरामदे तक खुले मैदान तलाई बन गए है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES