ग्राम पंचायत चन्दवाड में हुई जन सुनवाई –
रंगविलास के ग्रामीणों ने चारागाह से अतिक्रमण हटाने का परिवाद दिया
स्मार्ट हलचल दूनी/टोंक/ग्राम पंचायत चन्दवाड में प्रथम गुरुवार 4 जुलाई को जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर परिवाद दर्ज कराया है। इसी प्रकार रंगविलास के ग्रामीणों ने भी जन सुनवाई में गांव के देवजी महाराज चारागाह से व बैरवा बस्ती में नाड़ी के पास 15 बीघा गौचर भूमि में गांव के ही प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर फसल बौने की तैयारी कर ली है जिससे पशु मवेशियों को चराने में समस्या उतपन्न हो गई है। उक्त चारागाह के चारों तरफ महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत मेड़बन्दी हो रखी है। गौचर भूमि को जल्दी से कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है।