Homeराजस्थानचितौङगढ प्रतापगढधरोहर बचाओ संघर्ष समिति प्रतापगढ ने अवैध कब्जे को लेकर सौंपा ज्ञापन

धरोहर बचाओ संघर्ष समिति प्रतापगढ ने अवैध कब्जे को लेकर सौंपा ज्ञापन

कुछ असामाजिक तत्वों ने ग्राम – रिछावरा व कल्याणपुरा ,तह: व जिला प्रतापगढ की लगभग 50 बीघा सरकारी चरनोट भुमि पर अवैध कब्जा व खनन कर गिट्टी क्रेशर प्लान्ट डाला व सरकार को करोङों की चपत लगाई व प्रशासन एवं खनन विभाग चुप क्यों ?

स्मार्ट हलचल,प्रतापगढ| तहसील के गांव रिछावरा व कल्याणपुरा मे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चरनोट भुमि जिसका आराजी नं 265 है में से लगभग 50 बीघा चरनोट भुमि पर अवैध कब्जा कर उस पर खनन कर एक बङा क्रेशर प्लान्ट डाल कर वहां से 15-20 डम्फरों से गिट्टी बाहर लेजाई जा रही है तथा इससे राज्य सरकार की चरनोट भुमि बर्बाद कर दी है व सरकार को करोङो रूपये का नुकसान पहुंचाकर चपत लगाई जा रही है ।

इससे क्षेत्र के किसानो व आम लोगो मे आक्रोश है । इसके विरोध मे आज धरोहर बचाओ संर्घष समिति जिला-प्रतापगढ के तत्वाधान मे प्रतापगढ के जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह यादव को राज्यपाल व मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम रिछावरा व कल्याणपुरा की चरनोट भुमि पर अवैध कब्जा व खनन कर अवैध गिट्टी क्रेशर प्लान्ट डालने वालों व राजस्थान सरकार को करोङो के राजस्व की हानि पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने ज्ञापन दिया गया । इस पर जिला कलेक्टर ने धरोहर बचाओ संर्घष समिति के प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया । जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल मे नाहरसिंह कल्याणपुरा, प्रेमसिंह झाला- (जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा), खेतसिह मीणा , दुर्गासिह मौखमपुरा, रामलाल मीणा – ( सरपंच थाना साखथली ) भगवान सिंह गरदौङी, गिरजाशंकर शर्मा , महिपाल सिंह मौखमपुरा, दिलीप तिवारी , निलेश सेठीया, बनेसिंह कल्याणपुरा , सुर्यपाल सिंह, शम्भुलाल नायक , रघुनाथ मेघवाल , नारायणसिंह ( सभी गांव कल्याणपुरा से ), मोहनसिंह राव, मनीष व भैरूलाल आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -