महेंद्र कुमार सैनी
स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट टोंक जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक दरबार विद्यालय में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय छात्र एथलेटिक्स प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहंदवास के चार विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव एवं विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बद्रीलाल जाट ने बताया कि इस अवसर पर अतिथियों द्वारा विजेता छात्रों को विजित पदक पहनाकर सम्मानित किया गया। विजेता छात्रों में कृष्ण मीणा, अक्षय,रोहित प्रजापत,हिमांशु कटारिया का अपने विद्यालय में भी तिलक माला पहनाकर स्वागत किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित करने में विद्यालय की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका सुनीता मीणा एवं दल प्रभारी पप्पूलाल चौधरी की अहम भूमिका रही। प्रधानाचार्य ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर देती है। उन्होंने खेलो को अनुशासन,एकाग्रता और सफलता के लिए महत्वपूर्ण बताया।


