बानसूर।स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम पंचायत हरसौरा से हाजीपुर तक सड़क निर्माण कार्य को लेकर सोमवार कों ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा औंर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ठेकेदार पर मनमर्जी करनें व मापदंडों के अनुसार सड़क निर्माण न करने का आरोप लगाया। पंचायत समिति सदस्य राम मित्तल ने बताया कि पहले अतिक्रमण हटाते समय 28 फुट चौड़ी सड़क का मापदंड बता कर ग्रामीणों की दुकानें और मकान तोड़े गए थें। लेकिन अब ठेकेदार एक साइड कहीं 8 फुट तो कहीं 10 फुट चौड़ी सड़क बना रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने पहले 28 फुट चौड़ी सड़क का मापदंड बताया था। फिर इसे घटाकर 24 फुट किया गया औंर अब सड़क सिर्फ 20 फुट की हीं बनाई जा रही है औंर कई जगहों पर तों सिर्फ 16 फुट चौड़ी सड़क बनाई जा रही है। पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन शेरसिंह मीणा ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि सड़क 20 फुट चौड़ी बनाई जाएगी। इसके साथ ही दोनों तरफ 2-2 फुट चौड़ी नालियां भी बनेंगी। उन्होंने बताया कि एक स्थान पर अभी भी अतिक्रमण नहीं हटा है, जिस पर ग्राम पंचायत कार्रवाई कर रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी की टीम जांच के लिए मौक़े पर पहुंची। विभाग ने ग्रामीणों कों आश्वासन दिया है कि सभी जगह मापदंडों के अनुसार ही सड़क का निर्माण किया जाएगा।