(बिन्टु कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/कस्बे के धामेड़ा रोड स्थित मोरड़ी की ढाणी में जल जीवन मिशन योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम ग्रामीणों के आक्रोश का कारण बन गया है। नव निर्मित सीसी सड़क को तोड़कर पाइपलाइन बिछाने पर ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी ढाणी में वर्षों बाद सीसी सड़क बनी थी, जो आवागमन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। लेकिन ठेकेदार ने सड़क के किनारे कच्ची पटरी का इस्तेमाल करने के बजाय जेसीबी मशीन से सीसी सड़क को तोड़ना शुरू कर दिया। जब ग्रामीणों ने ठेकेदार से इस पर आपत्ति जताई और काम रोकने की मांग की, तो उसने उनकी बातों को अनसुना कर दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर सड़क को इस तरह से क्षतिग्रस्त किया गया तो न केवल आवागमन में कठिनाई होगी, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाएगी। उन्होंने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई और काम बंद कराने की मांग की है। इधर जलदाय विभाग की जेईएन निशा मीणा ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। काम को तुरंत रोक दिया जाएगा, और कल मौके पर जाकर समाधान निकाला जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में रामेश्वर सैनी, श्यामलाल सैनी, फूलचंद सैनी, श्रीराम यादव, मुसाराम सैनी, जयराम सैनी, प्रहलाद सैनी, गणपत यादव सहित ढाणी के अनेक ग्रामीण शामिल हुए।