Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसिमलिया गांव में पावर हाउस बस्ती मे ग्रामीण हो रहें कीचड़ से...

सिमलिया गांव में पावर हाउस बस्ती मे ग्रामीण हो रहें कीचड़ से परेशान

इंजीनियर रवि मीणा
स्मार्ट हलचल

सिमलिया : कोटा जिले के सांगोद विधानसभा के सिमलिया पंचायत में सिमलिया पावर हाउस की गली में अत्यधिक कीचड़ व पानी भरा हुआ रहता है पावर हाउस निवासी मनीष पारेता ने बताया की इससे आमजन को निकलने में और बच्चों को स्कूल जाने में बहुत समस्या होती है कहीं बार तो बुजुर्ग और मोटरसाइकिल वाहन चालक फिसल कर गिर जाते हैं इस बस्ती के पूरा रास्ता ही खराब है जोकि पहले का खरंचा(गली रोड ) खराब हो गया है वार्ड मेंबर को इसके बारे में कई बार अवगत करा दिया गया है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। बस्ती में पिछले 5 साल से एक नाला टूटा हुआ है जोकि दूसरी बस्ती में जाने का राम रास्ता है पंचायत चुनाव को 5 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक भी वह नाला नहीं बना, यह बस्ती कम से कम 200 घरों की बस्ती है फिर भी इस बस्ती पर कोई ध्यान नहीं है!

सिमलिया सरपंच ( प्रशासक ) जितेन्द्र मेघवाल

समस्या के बारे में लोगो ने अवगत कराया है,बरसात के बाद रास्ते मे ग्रेवेल डलवाने एवं अभी नालियों की सफाई करवा दी जाएगी जिससे पानी की निकासी हो जाएगी तो सड़क पर पानी नहीं आएगा!

सचिव आशीष सिमलिया पंचायत
पावर हाउस वाली गली कृषि भूमि पर इसलिए पंचायत वहां काम शुरू नहीं कर सकती!

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES