स्मार्ट हलचल दूनी/तहसील क्षेत्र के चांदसिंहपुरा पंचायत के नयागांव गोठड़ा से भीलवास्या ढाणी होते हुए गांधीग्राम गांव तक आजादी के समय से अब तक सड़क नहीं बनने से ग्रामीण सहित विद्यार्थियो को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।महावीर गुर्जर,ताराचंद गुर्जर ने बताया कि नयागांव गोठड़ा से भीलवास्या ढाणी होते हुए गांधीग्राम तक 3 किलोमीटर सड़क नहीं होने से बरसात में काफी परेशानियां हो रही है तथा गढ्ढे पड़ें हुए हैं।इससे लोगों सहित विद्यार्थियो को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आजादी के समय से अब तक सड़क नहीं बन पाई है।लोगों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी ध्यान नहीं दिया। बरसात होने के कारण खढ्ढो में कीचड़युक्त पानी भरा रहने से प्रति दिन आवागमन करने से राहगीर वाहन चालक तथा विद्यार्थी काफी परेशान हो रहे हैं किंतु इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नही होने से है।आजादी के कई दशकों बाद भी रोड़ का सपना अधूरा है।