Homeराजस्थानअलवरसुचारू बिजली को लेकर न्याली बास में ग्रामीणों ने लगाया जाम

सुचारू बिजली को लेकर न्याली बास में ग्रामीणों ने लगाया जाम

हर आधे घंटे में कट होने के कारण सिंचाई हो रही प्रभावित

 दिनेश लेखी

कठूमर । स्मार्ट हलचल ।उपखंड क्षेत्र के भनोखर खेरली सड़क पर कालवाडी न्यालीबास तिराहे पर कृषि बिजली की सुचारू सप्लाई नहीं होने पर पांच गांवों के किसानों ने जाम लगा दिया, जाम लगाने से आवागमन बाधित हो गया।  बाद में पुलिस व प्रशासन द्वारा समझाइश के बाद ग्रामीणों द्वारा जाम खोला गया। गंगाराम मीणा, प्रभु, कमल,  सेतूराम मीणा, मोहनलाल, मांगी पटेल, खिल्ली पटेल, कैलाश  रमेश, हरिकिशन, मनोज, प्रमोद,नरसी, पिंटू, लखन, मोनू, मनमोहन आदि ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनो खेतों में सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता है। लेकिन पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलने से खेतो‌ में खड़ी फसल में पानी नहीं लग रहा है। चौबीस घंटे में मुश्किल से दो तीन घंटे बिजली नहीं मिल रही है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी विधुत की सप्लाई सुचारू नहीं हुई। जिसके चलते न्यालीबास ,भनोखर, धनोखरा,अगराया आदि गांवों के अनेक महिला व पुरुषो ने न्यालीबास तिराहे पर जाम लगा दिया।
सूचना मिलने पर बहतुकला, खेरली पुलिस मौके पर पहुची और ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाने का प्रयास किया बाद में एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल भी मौके पर पहुंचे और बिजली की सुचारू व्यवस्था करने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
उल्लेखनीय है कि भनोखर फीडर पर लाइट लक्ष्मणगढ़ जी एस एस से आती है।और ओवर लोड के कारण व‌ अन्य कारणों से विधुत आपूर्ति ठप्प हो जाती है। और लगातार छह घंटे लाइट नहीं मिलने के कारण खेतों को भरने में परेशानी हो रही है,जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES