बानसूर।स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के ग्रामीणों ने चतरपुरा, नीमुचाना और बास दयाल सहित दो दर्जन गांवों के लिए सड़क निर्माण और रोडवेज बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा हैं। ग्रामीण राकेश दायमा ने बताया कि नारायणपुर से कोटपूतली तक जाने वाला यह मार्ग कई गांवों को जोड़ता है और क्षेत्र की जीवनरेखा है।जगह-जगह गड्ढे और ऊबड़-खाबड़ रास्ते के कारण आवाजाही में भारी परेशानी होती है। बरसात के दिनों में यह रास्ता कीचड़ और दलदल में बदल जाता है, जिससे ग्रामीणों, विद्यार्थियों, महिलाओं और बुजुर्गों को मुख्यालय तक पहुंचने में कठिनाई होती है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर कोई भी रोडवेज या निजी बस सेवा संचालित नहीं होती है। इससे विद्यार्थियों को कोटपूतली और बानसूर स्थित विद्यालयों व कॉलेजों तक पहुंचने में दिक्कत आती है, और नौकरीपेशा लोगों को निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने जिला कलेक्टर से शीघ्र सड़क का पुनर्निर्माण कराने और नियमित रोडवेज बस सेवा शुरू करने की अपील की है ताकि आमजन को राहत मिल सके।


