ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन:जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर
जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
अजीम खान चिनायटा
करौली/स्मार्ट हलचल/हिण्डौन सिटी से खरैटा मोड़ तक जाने वाले मार्ग के जर्जर होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ।समय से पहले अगर मार्ग की मरम्मत नहीं कराई गई तो बारिश के मौसम में आवागमन में काफी परेशानी होगी।चेताया कि अगर जल्द समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो तहसील मुख्यालय पर आंदोलन किया जाएगा।हिण्डौन शहर से खरैटा मोड़ तक जाने वाला पांच किमी लंबा मार्ग जर्जर होने के कारण आवागमन योग्य नहीं रह गया है। ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए 13 वर्ष पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा हिण्डौन सिटी से खरैटा तक 5 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराया गया। इससे लोगों को लंबा रास्ता तय करने से निजात मिल गई, लेकिन सड़क की मौजूदा तस्वीर बेहद खराब हो गई है।स्थानीय निवासी धर्मवीर गौतम ने बताया की जल निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर जमा हो जाता हैं।इससे मौसमी बीमारियों का भी खतरा बढ़ने लगा है।जलजमाव की इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है।इसी रास्ते से होकर छात्रों को स्कूल, कोचिंग एवं बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाना पड़ता है।पूरे रास्ते में असंख्य गड्ढे आए दिन दुर्घटना का सबब बन गए हैं।इसी के साथ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निर्माण के बाद आज तक सड़क की कभी मरम्मत नहीं की गई।इससे सड़क पर आवागमन के दौरान आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल हो जाते हैं।इस मौके पर पार्षद नरेंद्र कुमार,बाबूलाल ठेकेदार,राहुल,राकेश कुमार,भरत,कृष्ण कुमार,अजीत सहित अन्य उपस्थित थे।