गौरव पारीक
स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत आसलपुर में स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर सुनील चौधरी का तबादला होने पर ग्रामीण में आक्रोश बताया कि डॉक्टर सुनील चौधरी के द्वारा अस्पताल में जनता के प्रतीक अपने कार्य का निर्वहन ईमानदारी मेहनत और अच्छे व्यवहार से किया जा रहा था ग्रामीणों के द्वारा बताया जा रहा है कि डॉक्टर सुनील चौधरी अपने कार्य के प्रति पूर्णतया समर्पित थे उन्होंने आपातकालीन सेवाएं भी गांव में दी जनता के दुःख दर्द को समझते हुए अपना कार्य लगन से करते हुए जनता का निराशा पन देखते हुए आसलपुर की जनता चाहती हैं कि डॉक्टर सुनील चौधरी को आसलपुर पी एच सी में यथावत रखा जाए बताया जा रहा है कि जनता में सुनील चौधरी को जाने के बाद लोगों की मन की आशाएं बिखर गई