ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल/चित्तौड़गढ़ जिले का एक ऐसा भी अनोखा कस्बा है जहाँ दीपावली पर तो लाखों रुपये खर्च कर कस्बे को सजाया जाता है लेकिन बाकि के दिनों में कस्बा सफाई तक को तरसने लगा है, आमजन गन्दगी में जीने को परेशान लेकिन फिर भी जिम्मेदार आंखों पर पट्टी बांधे बैठे है।
मामला ग्राम पंचायत शंभूपुरा का है, जहाँ हाल ही में दीपावली पर तो सरकारी खजाने से लाखों रुपये लगाकर लाइटिंग कर पंचायत ने सरकारी खजाने से खूब वाहवाही लूटी लेकिन अभी इसी ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते जगह जगह गंदगी के ढेर लग रहे है, लम्बे समय से पंचायत नालो को साफ नही करवा रही जिससे गंदा पानी नालो में भरा हुआ है यही नही यादव मोहल्ला, मुख्य रोड सहित कई अन्य कॉलोनी में नालो का गंदा पानी लोगों के घरों में पहुँच रहा बावजूद इसके ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की कुम्भकर्णी नींद नही टूट रही।
सांसद कोटे से स्वच्छता रथ इसलिए भंगार हो रहा
हालात ग्राम पंचायत के बड़े ही दयनीय हो रहे है, खुद को भाजपा का बताने वाला सरपँच खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को ठेंगा बता रहा है, यहाँ जगह जगह गन्दगी व कचरे के ढेर लगे हुए है, यही नही गली मोहल्लों से कचरा एकत्र करने के लिए ग्रामीणों कि मांग पर सांसद कोटे से स्वच्छता रथ दिया गया लेकिन सरपँच आक्या गुट से है इसलिए उस स्वच्छता रथ को बंद करवाकर रख रखा है, जिससे शंभूपुरा कस्बा पूरा गन्दगी से सटा हुआ है।
सरपँच आक्या गुट से इसलिए विकास में पिछड़ा क्षेत्र
ग्राम पंचायत शंभूपुरा का सरपँच अजय चौधरी विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या के गुट से है, पहले कोंग्रेस सरकार थी तो कुछ करवा नही पा रहे थे, अब भाजपा सरकार है लेकिन गुटबाजी के चलते सरपँच अपने ही विकास तक सीमित रह गए, ओर ऐसे ही क्षेत्र विकास के नाम पर ओर अधिक पिछड़ गया है।
विकास के नाम पर धूल मिट्टी, ओर गंदगी मिली
इस 5 सालों की बात करे तो शंभूपुरा क्षेत्र को विकास के नाम पर सिर्फ धूल, मिट्टी और गन्दगी मिली है, स्थानीय फेक्ट्रियो से मिलीभगत कर ठेकेदार बने बैठे सरपँच ग्रामीणों को धूल मिट्टी तक से भी निजाज नही दिला पाए है जिससे ग्रामीणों में खासा रोष है।
नालो के नाम पर जगह जगह खोद दिया अब हो रही दुर्घटनाएं
क्षेत्र में नाले के निर्माण के नाम पर पूरे क्षेत्र को खुदवा तो दिया लेकिन नालो के अधूरे निर्माण के कारण आमजन को खासी परेशानी हो रही, कही जगहों पर नालो को ढका भी नही गया जो आये दिन दुर्घटना का कारण बन रहे।
पूरे कस्बे में पसरी गन्दगी ओर उड़ती धूल मिट्टी, घरों में घुसते गन्दे पानी आदि कई गंभीर समस्याए झेल रहे ग्राम वासियो ने उदासीन ग्राम पंचायत के विरुद्ध रोष जताते हुए विभागीय अधिकारियों और सांसद विधायक से समस्याओं के त्वरित समाधान कि मांग कि है ऐसा नही होने पर रोड जाम कर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।