(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर| स्मार्ट हलचल/जलदाय विभाग की कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) निशा मीणा के गोविंदगढ़ स्थानांतरण होने पर सोमवार को विभाग के कर्मचारी और ग्रामीणों ने मिलकर जलदाय विभाग कार्यालय में उनका भव्य विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जेईएन निशा मीणा को माला और शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया और उनके कार्यकाल के दौरान की गई सेवाओं की सराहना की गई। निशा मीणा ने नारायणपुर में 11 महीने के कार्यकाल के दौरान कस्बे में पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए दिन-रात काम किया। उनके प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट की समस्या का समाधान हुआ और ग्रामीणों ने उनके कार्यों की खुलकर प्रशंसा की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बिजली विभाग के जेईएन धर्मेन्द्र कोली, लच्छी दर्जी, नारायण गुप्ता, पप्पी चौधरी, रामजीलाल गुर्जर, सुभाष गंगावत, पप्पू शर्मा, नरेश शर्मा, आनंद पारीक और रोहिताश प्रजापत सहित जलदाय विभाग के कर्मचारी और ग्रामीण शामिल थे।