बानसूर। स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में करीब एक महीनें सें लेपर्ड की मूवमेंट से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं। लेपर्ड कई पालतू जानवरों को अपना शिकार बना चुका हैं लेकिन वन विभाग टीम कों अभी तक इसे रेस्क्यू करने में सफलता हाथ नहीं लगी हैं। रविवार रात कों ग्राम चूला के आबादी क्षेत्र में लेपर्ड की मूवमेंट सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले महीने से लगातार लेपर्ड की गतिविधियां देखी जा रही हैं, जिससे पूरे गांव में डर का माहौल बना हुआ है। इस बारे में कई बार वन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लेपर्ड अब तक कई पालतू मवेशियों का शिकार कर चुका है,जिसके चलते वे अपने मवेशियों की दिन-रात निगरानी कर रहे हैं। कानपुरा वन नाका के वनपाल जयकिशन यादव ने बताया कि लेपर्ड की मूवमेंट की सूचना पर सोमवार सुबह टीम को स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए भेजा गया हैं। पिछली बार भी टीम भेजी गई थी लेकिन खेतों में फसल होने के कारण लेपर्ड पकड़ में नहीं आ सका।