बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिले के केशवराव पाटन पंचायत समिति गेंडोली खुर्द की झोपडियां के ग्राम वासियों ने गेण्डोली खुर्द की झोपड़ियां का परिसीमन पूर्व अनुसार रखने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा ।ज्ञापन में लिखा है कि ग्राम गेंडोली खुर्द की झोपड़ियां परिसीमन से पूर्व ग्राम पंचायत गेंडोली खुर्द के अंतर्गत आता है। जो हमारे गांव से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर होने से ग्रामीणों को पंचायत मुख्यालय पर पहुंचकर पंचायत संबंधी कामकाज करवाने में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो रही है एवं आसानी से कम हो जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा हाल ही में करवाई जा रहे ग्राम पंचायत के पुनर्गठन के तहत हमारे ग्राम गेंडोली खुर्द की झोपड़ी को नवनिर्मित ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में शामिल कर दिया जो कि हमारे गांव से 17 किलोमीटर दूरी पर है। ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम गेंडोली खुर्द की झोपड़ियो को परिसीमन के तहत नई ग्राम पंचायत जगन्नाथपुरा में नहीं जोड़कर पूर्व अनुसार ग्राम पंचायत गेंडोली खुर्द में रखे जाने की आपत्ति दर्ज कर परिसीमन के तहत नहीं ग्राम पंचायत जगन्नाथपुरा में जोड़े गए हमारे गांव को हटाकर गेडोली खुर्द में ही रखा जाए। ज्ञापन देने वालों में जुगराज मीणा, रामलाल मीणा, राधेश्याम, श्याम सुंदर, महावीर बंजारा,कंवरलाल, बादल सिंह, प्रियंका मीणा वैशाली मीणा, शंकर, देवलाल, मूलचंद, मुकेश, अंतराम, नारायण, पृथ्वीराज, सूरजमल, राजेंद्र बंजारा, राधेश्याम सहित ग्रामवासी मौजूद रहे ।


