Homeभीलवाड़ालाखों खर्च के बाद भी प्यासे हैं नाहरगढ़ के ग्रामीण

लाखों खर्च के बाद भी प्यासे हैं नाहरगढ़ के ग्रामीण

लाखों खर्च के बाद भी प्यासे हैं नाहरगढ़ के ग्रामीण

आदित्य सोनी

नाहरगढ़: स्मार्ट हलचल/शासन भले ही ग्रामीण अंचलों तक शुद्ध पानी देने की पहल में करोड़ों रुपये खर्च कर रहा हो, लेकिन उसके जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला नाहरगढ़ ग्राम पंचायत का। जहां गांव में लोगों की प्यास बुझाने की खातिर लाखों रुपये खर्चकर नई पानी की टंकिया बनाई ऐसे में ग्रामीण सर्दी के मौसम में भी पेयजल संकट से त्रस्त हैं। ग्रामीण पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। गांव के बाशिदों का कहना है कि समस्या समाधान के प्रति न जल निगम गंभीर है और न ही ग्राम पंचायत ध्यान दे रही है। ऐसे में उन्हें न केवल सर्दी में बल्कि हर मौसम में पेयजल संकट से झेलना मजबूरी है। गर्मी के मौसम में तो स्थिति और भी खराब होगी

नई पाईप लाईन में नही आता पानी

गांव में पानी की टंकी का निर्माण तो करा दिया गया और साथ ही घर-घर पाइप लाइनें भी बिछवा दी गईं, लेकिन उन पाईप लाइनों में पानी नहीं आया। गुना रॉड पर नई पाईप लाईन में पानी आता है तो दूसरी पाईप लाईन में पानी नही आता है लोगो ने कनेक्सन कराया कि अब कोई दिक्कत नही होगी पर रॉड के दोनों तरफ पाईप लाईन में एक तरफ पानी आता है तो दूसरी तरफ के लोग बिन पानी रहते है जुगाड़ कर के इधर उदर से अभी तो वेवस्ता कर रहे है लेकिन आने वालों गर्मी में कसे काम होगा

वजह यह कि टैंक अभी हैंडओवर नहीं हो पाया है। पानी की समस्या के बारे में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ग्राम पंचायत को अवगत कराया है पर अभी कोई समाधान नहीं हुआ।

कहि वार्ड में नही आता कहि दिनों पानी
राजू नागर ने बताया कि 12 वार्ड चेनमेंन मोहल्ले में पन्द्रह दिनों में एक बार पानी आता है ओर बाकी दिनों में ईडर उदर से पानी की व्यवस्था करना पड़ता है । टंकी मोहल्ले में रोज पानी आता है और व्यर्थ बहता रहता है , ईडर गांव वाले प्यासे है
ग्राम पंचायत को कहि बार अलग अलग कार्ड से शिकायत आती है और पंचायत के जु नही रेंगती हे ।
हर वार्ड में दो दिन में एक बार पानी आता है लेकिन कहि बार्ड में नही आता ओर जिस में नई पाईप लाईन सुकि ही पड़ी है ऐसे में लोगो ने कनेक्सम के पैसे अखर रहे है ।

भाजपा नेता सुरेंद्र वैष्णव
नाहरगढ़ के मुख्य बाजार धाकड़ मोहल्ला कोली मोहल्ला और भी कई मोहल्ले में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है पंचायत प्रशासन इस पर जल्दी कार्यवाही करें ताकि जनता को पेयजल की समस्या से जूझना ना पड़े प्रधानमंत्री मोदी ने एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की है उसका लाभ जनता को मिल सके

भाजपा युवा नेता नितिन सोनी
कस्बे में पेयजल संकट को लेकर ग्राम पंचायत और उच्च अधिकारियों से वार्ता की है और जल्द ही उसका समाधान करने का आश्वासन भी दिया है उम्मीद है कि जल्द ही नाहरगढ़ में पेयजल समस्या दूर होगी

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES