सूरौठ।स्मार्ट हलचल/नहरा क्षेत्र के ग्रामीणों की बैठक गांव पीलूपुरा में आयोजित की गई। बैठक में गंभीर नदी को पुनर्जीवित करवाने की कार्य योजना बनाई गई। इसके अलावा नहरा क्षेत्र के प्रमुख गांव अड्डा के राजकीय प्राथमिक स्कूल को क्रमोन्नत करवाने के संबंध में परिचर्चा की गई। सामाजिक कार्यकर्ता साहब सिंह गुर्जर अड्डा ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि गंभीर नदी को पुनर्जीवित करवाने के लिए ग्रामीणों का शिष्टमंडल हिंडौन, बयाना, वैर, टोडाभीम, करौली, गंगापुर सिटी आदि क्षेत्रों के विधायकों से मिलेगा। संबंधित विधायकों से गंभीर नदी में पानी लाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अलग-अलग चिट्ठी लिखवाई जाएगी। इसके पश्चात ग्रामीण सीएम के ओएसडी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिल कर गंभीर नदी को पुनर जीवित करवाने की मांग करेंगे। बैठक में राजकीय प्राथमिक स्कूल अड्डा को उच्च माध्यमिक स्तर पर प्रमोट करने की मांग की गई। बैठक में भाजपा नेता एवं देवसेना संगठन के राष्ट्रीय महासचिव नरोत्तमसिंह तंवर, साहब सिंह गुर्जर अड्डा, सैनिक संघ के दौलतराम अधाना, पथिक सेना जिला अध्यक्ष रिंकू कारवाडी, पथिक सेना जिला सचिव अशोक शिवनारायण, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष एस पी सिकंदरा, भागसिंह मोरोली, उत्तम सिंह महरावर, लेखराज मीणा, बृजेश अग्रवाल मदनपुर,यूथ कांग्रेस विधान सभा क्षेत्र वैर महासचिव मनोज मावई ,काग्रेस आईटी सेल विधान सभा क्षेत्र वैर जिला अध्यक्ष ऋषि मावई आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सरकार ने सुनवाई नहीं की तो 360 गांवों की महापंचायत आयोजित की जाएगी।