Homeराजस्थानअलवरबिजली समस्या के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,Villagers protest against electricity...

बिजली समस्या के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,Villagers protest against electricity problem

अड्डा खूंटखेड़ा एवं महरावर के 33 केवी बिजली स्टेशनों को नंगला मनका के 132 केवी बिजली स्टेशन से जोड़ने की मांग
सूरौठ।स्मार्ट हलचल/नहरा क्षेत्र के गांवों में चल रही बिजली समस्या के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने गांव अड्डा खूंटखेड़ा के 33 केवी बिजली स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया तथा बिजली निगम के अभियंताओं के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने गांव अड्डा खूंटखेड़ा एवं महरावर के 33 के वी बिजली स्टेशनों को नंगला मनका चीखरु में 2 साल पहले स्थापित किए गए 132 केवी बिजली स्टेशन से जोड़ने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता साहब सिंह गुर्जर अड्डा, नरोत्तम सिंह तंवर, खेमसिंह, मानसिंह सरपंच, पूरन पटेल ईंटखेडा, दीवान वार्ड पंच, उत्तम सिंह महरावर, अतरूप सिंह, विरम सिंह, वीकेश पटेल, बहादुर सिंह गुर्जर, सुरेश जाटव खूटखेड़ा सहित काफी लोग 33 केवी बिजली स्टेशन के बाहर एकत्रित हुए तथा विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि नहरा क्षेत्र के गांवों में बिजली तंत्र को मजबूत करने एवं ट्रिपिंग की समस्या का स्थाई समाधान करवाने के लिए राज्य सरकार ने 2 साल पहले नंगला मनका चीखरु में 132 केवी बिजली स्टेशन का निर्माण तो करवा दिया है लेकिन अड्डा खूंटखेड़ा एवं महरावर के 33 केवी बिजली स्टेशनों को अभी तक 2 साल पहले बनाए गए 132 केवी बिजली स्टेशन से नहीं जोड़ा है। जिसके कारण अड्डा खूंटखेड़ा, महरावर सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में ट्रिपिंग एवं बिजली कटौती की समस्या चल रही है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह कोली से मांग की है कि बिजली समस्या का स्थाई समाधान करवाने के लिए अड्डा खूंटखेड़ा एवं महरावर के 33 केवी बिजली स्टेशनों को नंगला मनका के 132 केवी बिजली स्टेशन से जोडा जाए। ग्रामीणों में चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सुनवाई नहीं की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES